पतंजलि विश्वविद्यालय में 'विश्व अल्जाइमर दिवस' एवं 'विश्व शान्ति दिवस' का आयोजन

पतंजलि विश्वविद्यालय में 'विश्व अल्जाइमर दिवस' एवं 'विश्व शान्ति दिवस' का आयोजन

21 सितम्बर। पतंजलि वि.वि. के मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'विश्व अल्जाइमर दिवस' एवं 'विश्व शान्ति दिवस' के अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल वि.वि. जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रो. राजा राम जी यादव ने पतंजलि द्वारा विश्व शान्ति हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की। सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. मनीष अस्थाना, वरिष्ठ आचार्य आई.आई.टी. रूड़की ने अल्जाइमर के वर्तमान आंकड़े, प्रभाव एवं इसके मुख्य लक्षण सम्भावित कारणों की विशद् चर्चा की।
भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव ने विभिन्न आर्ष ग्रन्थों का सन्दर्भ देते हुए योग मनोविज्ञान को समझाया। 

49

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं संकायाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रो. मनोज कुमार पटैरिया एवं संकायाध्यक्ष (शिक्षण) प्रो. वी.के. कटियार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए इस दिशा में नवीन शोध कार्य हेतु प्रेरित किया।
आयोजन सचिव एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. वैशाली गौड़ ने कहा कि सामाजिक जागरूकता को बढ़ाकर इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया जा सकता है।
सम्मेलन के सह-सचिव एवं मनोविज्ञान के सह-आचार्य डॉ. अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व में लाखों लोग इस रोग से ग्रसित होते हैं जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमता का ह्रास होता है।
मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया तथा कई रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ भी दी गयी जिससे विद्यार्थी, शोधार्थी एवं विभिन्न विषयों के आचार्य लाभान्वित हुए। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, संकायाध्यक्ष (योग विभाग) प्रो. ओम नारायण तिवारी, संकायाध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सा डा. तोरण सिंह, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डा. बिपिन दूबे एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. .के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisment

Latest News

 शाश्वत प्रज्ञा  योग संदेश  2023  दिसम्बर  परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य........... शाश्वत प्रज्ञा योग संदेश 2023 दिसम्बर परम पूज्य योग-ऋषि स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य...........
वैदिक सनातन संस्कृति पूर्णता का दर्शन हैं विधि एवं निषेध डूज एंड डोंट्स पर ही हमारे जीवन के समस्त कर्त्तव्य,...
पतंजलि से निरंतर जारी है 'आयुर्वेद से आरोग्ता का अभियान’यह व्यापार नहीं, सेवा का संकल्प है
विशिष्ट उद्बोधन
चाणक्य के अर्थशास्त्र में राज्य की व्यवस्था एवं स्वरूप
कोलाइटिस में कितनी असरदार है कोलोग्रिट
राष्ट्र के उत्कर्ष में हिन्दू स्त्री की भूमिका और महत्व
पतंजलि न्युट्रेला वूमेन्स सुपर फ़ूड
स्वास्थ्य समाचार
ऊर्ध्वजत्रुगत विकारों में दिनचर्या व ऋतुचर्या का महत्व
हिपेटाइटिस लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) तथा लिवर कैंसर