'सुमधु' ऐप को मिला प्रथम पुरस्कार

'सुमधु' ऐप को मिला प्रथम पुरस्कार

   हरिद्वार, 17 फरवरी। पतंजलि संस्थान आयुर्वेद योग  के वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कृषि अनुसंधान कृषि आधारित उत्पाद की गुणवत्ता शुद्धता के लिए अग्रणी रूप में कार्य कर रहा है। शहद की शुद्धता के लिए शहद के छत्ते से लेकर शहद के डिब्बो की पैकिंग से उपभोक्ता तक की पारदर्शिता को पूर्ण Traceability को मापने के लिए पतंजलि ने 'सुमधु' app (Honey Traceability Management) को राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम संस्थान (NI MSME) हैदराबाद द्वारा वैज्ञानिक मधुपालन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस संगोष्ठी में देशभर से अनेक संस्थानों एवम् वैज्ञानिकों की सहभागिता थी, जिसमें शहद की शुद्धता एवं गुणवत्ता के लिए अनेक उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में पतंजलि द्वारा प्रयोग किया जा रहे Based Solution को शहद की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए सर्वोत्तम माना गया एवं इसको पूरे देश में लागू करने पर वैज्ञानिकों अनेक संस्थानों ने अपनी अभिरुचि प्रकट की तथा पतंजलि के सुमधु ऐप को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। पतंजलि नाम है शुद्धता का! गुणवत्ता का! एवं आप सब के विश्वास का!
 WhatsApp-Image-2024-03-16-a
 
  • जनजाति समूह के ज्ञान परंपरा, तथा औषधीय पादपों का संरक्षण संवर्धन आज की प्राथमिकता : डॉ सुशील उपाध्याय
  • पतंजलि परिवार परंपरागत औषधि ज्ञान के संरक्षण के लिए कर रहा है वैश्विक स्तर पर कार्य : डॉ. आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार, 16 मार्च। पतंजलि अनुसंधान संस्थान में आज 'जिज्ञासा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां देशभर के छात्र-छात्राओं तथा वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. निर्मल कुमार अवस्थी (अध्यक्ष, परंपरागत ज्ञान एवं वनौषधि विकास फाउंडेशन) तथा डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय (पूर्व डिप्टी डायरेक्टर NMPB, आयुष मंत्रालय) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता ने परंपरागत औषधीय ज्ञान तथा वनोषधि के संरक्षण, संवर्धन पर जोर दिया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी ने संबोधित करते हुए पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। विश्व भेषज संहिता, सौमित्रय संहिता सहित औषधीय पादप म्यूजियम तथा साक्ष्य आधारित पर आयुर्वेद पर बल दिया।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...
अतिथि संपादकीय
डेंगुनिल डेंगू का सफल उपचार
अर्धसत्य से अंधकार फ़ैलता है
आर्थराइटिस
शाश्वत प्रज्ञा
2000  वर्ष के पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोडऩे का माध्यम है
जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एक लाख पौधों का निशुल्क वितरण एवं वृक्षारोपण
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण
साक्ष्य आधारित लिवोग्रिट एक प्रभावी और सुरक्षित औषधि