पतंजलि फूड्स लि. के तत्वाधान में नई दिल्ली से प्रीमियम प्रोड्क्टस हुए लॉन्च
On
दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब से पतंजलि फूड्स के तत्वाधान तथा स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद लॉन्च किए हैं।-सहसंपादक |
विगत दो दशकों में योग, आयुर्वेद और स्वदेशी को एक शिखर आरोहण पतंजलि के माध्यम से मिला है। इस बार का हमने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम रखी है, 'युग के लिए योग, 'आत्मनिर्भरता के लिए योग’ और 'रिजुविनेशन के लिए योग’। आज योग धर्म, युग धर्म बन गया है और योग धर्म के माध्यम से वेद धर्म, ऋषि धर्म और सनातन धर्म को जो गौरव मिला है, वह अप्रतिम है। पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। इस साइंस और टेक्नोलॉजी की सेंचुरी में अध्यात्म (स्प्रिचुअलिटी) आज शिखर पर है।
सनातन का गौरव सब ओर से प्रतिष्ठापित हो रहा है और गुलामी की सब निशानियां ध्वस्त हो रही हैं, इसलिए पतंजलि ने ये शब्द चुना 'युग के लिए योग’। योग धर्म आज युग धर्म बन गया और योग धर्म के माध्यम से सनातन धर्म को एक वैश्विक प्रतिष्ठा मिल रही है। वो युग धर्म के रूप में प्रतिष्ठापित हो रहा है। स्वाबलंबन आत्मनिर्भरता के लिए योग। हम हेल्थ में भी स्वावलंबी बनें, वेल्थ क्रिएशन में भी स्वावलंबी बनें, ब्रांड्स में भी स्वावलंबी बनें। कब तक विदेशियों की झूठन चाटते रहेंगे और उनसे लुटते रहेंगे और विज्ञान की सदी में इतना गहरा अज्ञान भी फैल सकता है, फैलाया जा सकता है, ये मॉडर्न मेडिकल साइंस ने करके दिखा दिया।
डब्ल्यूएचओ से लेकर पूरा मेडिकल सिस्टम, मॉडर्न वर्ल्ड के सारे साइंटिस्ट के ये मानते हैं कि डीजनरेट हुए लीवर, किडनी, लंग्स, हार्ट, ब्रेन, स्किन सेल्स को rejuvenate नहीं किया जा सकता। हमने रिसर्च एंड एविडेंस बेस मेडिसन बनाकर योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म और अपने सनातन ज्ञान, परंपरा के बल पर इन डीजनरेट अंगों व सेल्स को rejuvenateकिया है। समय के कालचक्र में आर्थिक और राजनीतिक साम्राज्य ध्वस्त होते रहते हैं। रोज कोई सत्ता के शिखर पर, कोई संपत्ति के शिखर पर, नया व्यक्ति आ जाता है, छा जाता है। आर्थिक या राजनीतिक साम्राज्य नहीं होता अपितु सांस्कृतिक साम्राज्य बड़ा होता है।
हमने अपने पूर्वजों से योग, आयुर्वेद और वेदों का जो ज्ञान पाया, उसके बल पर वह करके दिखाया जो डब्ल्यूएचओ और पूरा मेडिकल सिस्टम भी नहीं कर पाया। हमने पतंजलि में डिजरनेट हुए लीवर, किडनी, लंग्स, हार्ट, ब्रेन, आँख, कान, स्किन, बोन के सेल्स को योग व आयुर्वेद से रिजुवेनेट करके दिखाया है।