कृषि में स्वदेशीकरण से किसान होगा समृद्ध

कृषि में स्वदेशीकरण से किसान होगा समृद्ध

आचार्य बालकृष्ण

    पूरे  देश में कृषि व ऋषि संस्कृति को बचाने के लिए पतंजलि एक बड़ा कार्य कर रहा है। आज जहाँ घर हॉस्पिटल बन चुके हैं, पूरे देश में धरती का अन्नदाता महंगे रसायनों से किसान दरिद्र हो रहा है, वहीं जलवायु, मिट्टी, अन्न व पशुओं का चारा भी प्रदूषित व जहरीला हो रहा है।
कृषि में बढ़ रहे रसायनों के प्रयोग से कैंसर जैसे भयानक रोगों से ग्रसित रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। 135 करोड़ आबादी वाले देश में लगभग 80 प्रतिशत जनता कृषि या इससे जुड़े व्यवसाय में शामिल है, किन्तु रासायनिक कृषि की होड़ में देश का अन्नदाता किसान आज दीन-हीन, पराश्रित, मजदूर बनकर रह गया है। कहीं खाद के नाम पर, कहीं दवाईयों के नाम पर तो कहीं कृषि संसाधनों व उपकरणों के नाम पर उसे लूटा जा रहा है। किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पतंजलि ने एक परियोजना तैयार की है। इस योजना के अंतर्गत पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में चार दिवसीय 'पतंजलि कृषक समृद्धि कार्यक्रमका आयोजन किया गया। इसमें पतंजलि जैव अनुसंधान संस्थान (पी.बी.आर.आई.), भारतीय कृषि कौशल विकास परिषद् (ए.एस.सी.आई.), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी.) के मध्य अनुबोधक पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए। हमने भाभा एटामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा पी.बी.आर.आई. के सहयोग से विकसित 'सीता मृदा परीक्षण किट को भी लांच किया है।
पूरी दुनिया में आज सभी क्षेत्रों  में अभिनव क्रान्ति हो रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है जिसके तहत यह एम.ओ.यू. किया गया है। यह किसानों के स्वावलंबन की अभिनव योजना है जिसमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय, भारतीय कृषि कौशल परिषद् के सहयोग व मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना, जैविक खेती का प्रशिक्षण व प्रोत्साहन, खेतों में व्यावहारिक कृषि प्रयोगशालाएं स्थापित करना व पूरे देश में किसानों को स्वावलंबी बनाना है।
श्रद्धेय स्वामी जी का दिव्य संकल्प है कि किसान पहले कुदरती खेती अपने परिवार के लिए तथा बाद में व्यापार के संकल्प के साथ इस अभियान को प्रारम्भ करें तथा सभी कृषक योग से जुड़कर रोगमुक्त, तनावमुक्त, व्यसनमुक्त एवं समस्त प्रकार के दु:ख व दरिद्रता से मुक्त जीवन जीएं। जो व्यक्ति योग करेगा उसकी दुगुनी आय तो स्वत: हो जायेगी क्योंकि उसके जीवन में कोई बीमारी एवं बुराई नहीं होगी। किसानों की आमदनी का लगभग आधा हिस्सा बीमारियों, बुराईयों एवं वैर-विरोध या लड़ाई झगड़ों में बर्बाद हो जाता है, योगी इन दोषों से दूर रहता है।
आइये! सभी योगव्रती, गोव्रती एवं स्वदेशीव्रती बनकर एक आदर्श दिव्य जीवन जीने का संकल्प लें और पतंजलि के साथ जुड़कर हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध, दिव्य व भव्य भारत बनाएँ।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...
अतिथि संपादकीय
डेंगुनिल डेंगू का सफल उपचार
अर्धसत्य से अंधकार फ़ैलता है
आर्थराइटिस
इन्द्रलुप्त (ऐलोपेसिया) आयुर्वेदीय उपचार
मोटापा एक विश्वव्यापी समस्या जीवनशैली जनित रोग
आयुर्वेदिक औषधि Bronchom है, स्टेरॉयड से अधिक प्रभावशाली, Peer-reviewed अंतरराष्ट्रीय जर्नल Molecular Medicine में शोध प्रकाशित
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंधों का स्वरूप
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार