आयुर्वेदिक औषधि Bronchom है, स्टेरॉयड से अधिक प्रभावशाली, Peer-reviewed अंतरराष्ट्रीय जर्नल Molecular Medicine में शोध प्रकाशित

आयुर्वेदिक औषधि Bronchom है, स्टेरॉयड से अधिक प्रभावशाली, Peer-reviewed अंतरराष्ट्रीय जर्नल Molecular Medicine में शोध प्रकाशित

  • पतंजलि का लक्ष्य, रोग-मुक्त विश्व : आचार्य बालकृष्ण
   24 अगस्त। आयुर्वेदिक औषधि ब्रोंकॉम अस्थमा रोग में अत्यंत कारगर औषधि है। यह शोध अमेरिका के विश्व-प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रकाशन Springer Nature के peer-reviewed जर्नल Molecular Medicine में प्रकाशित हुआ है।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि जब कोई दवाई कार्य नहीं करती है, तब एलोपैथी में रोगियों को दिया जाता है भयानक स्टेरॉयड, जो तत्काल तो कुछ प्रभाव दिखाती  है, परन्तु उसके दुष्प्रभाव से जीवन दुखदाई बन जाता है, उसके बाद भी बीमारी ठीक होने की कोई आशा की किरण नहीं दिखाई देती।
उन्होंने बताया कि अब अस्थमा के रोगियों के लिए आयुर्वेद की प्रमाणित दवा Bronchom नया जीवन ले कर आयी है। जब एलोपैथिक स्टेरॉयड भी काम नहीं करता है तब यह काम करती और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। 
tgdfggdf
Mixed Granulocytic Asthma  के animal (mouse) modal पर किए गए शोध में Bronchom ने dose-dependent तरीके से hyper responsiveness को कम किया।
इसके साथ ही श्वसन तंत्र में ईसिनोफिल्स और न्यूट्रोफिल्स और म्यूकस सीक्रिशन को एलोपैथिक स्टेरॉयड की तुलना में अधिक बेहतर तरीके से ठीक किया। यह प्रमाण है कि Bronchom, स्टेरॉयड से अधिक प्रभावी है।
आचार्य जी ने कहा कि आयुर्वेद के विज्ञान को नवीन तकनीकों के माध्यम से वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर, पतंजलि रोग-मुक्त विश्व के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह रिसर्च पेपर इस लिंक पर उपलब्ध है: 
https://molmed.biomedcentral.com/articles/10.1186/ s10020-024-00888-7
 

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
योग प्रज्ञा योग - योग जीवन का प्रयोजन, उपयोगिता, उपलब्धि, साधन-साधना-साध्य, सिद्धान्त, कत्र्तव्य, मंतव्य, गंतव्य, लक्ष्य, संकल्प, सिद्धि, कर्म धर्म,...
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
सुबह की चाय का आयुर्वेदिक, स्वास्थ्यवर्धक विकल्प  दिव्य हर्बल पेय
गीतानुशासन
नेत्र रोग
पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं
नेत्र विकार EYE DISORDER
यूरोप की राजनैतिक दशायें तथा नेशन स्टेट का उदय
Eternal Truth emanating from the eternal wisdom of the most revered Yogarishi Swami Ji Maharaj
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...