पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् फीडबैक

पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् फीडबैक

पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् आदि में आकर ऐसे हज़ारों रोगी दमा रोग से मुक्ति पा चुके हैं, जिनमें से कुछ फीडबैक निम्नलिखित हैं
मनीषा चन्दवानी
आयु-49 वर्ष, खण्डवा, 0प्र0
20 साल से अस्थमा की समस्या थी, एलोपैथी की बहुत दवाएं ली कोई आराम नहीं मिला। पतंजलि वेलनेस में 7 दिन के योग उपचार से पूर्ण रूप से ठीक हैं। 4 किलो वजन भी कम किया है। घुटने तथा कमर का दर्द भी ठीक हो गया है।
सुनीता
आयु-50 वर्ष, इन्दौर, 0प्र0
कई साल से अस्थमा की समस्या थी। दिनभर खांसी आती थी। आस्था टी0वी0 पर देखकर योग किया। पतंजलि वेलनेस 5 दिन के उपचार से बिल्कुल ठीक हूँ, खांसी बन्द हो गई है।
शीला
आयु-52 वर्ष, पलवल, हरियाणा
5 साल से अस्थमा की समस्या थी, यूट्रेस में भी समस्या थी, योग - प्राणायाम तथा आयुर्वेद की दवाईयों से आराम मिला है, अंग्रेजी दवाईयाँ पूरी तरह बंद है।
सावित्री गिरी
आयु- 62 वर्ष, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
40 साल से अस्थमा की समस्या थी। प्राणायाम से वह भी ठीक हो गई। 22 साल से योग करती हूँ, दाँतों में गैप गया था। योग से वह भी ठीक हो गया।
ऊषा रानी
आयु- 62, दिल्ली,
25 साल से अस्थमा की समस्या थी, इन्हेलर ले रही थी। यहां पतंजलि वैलनेस हरिद्वार में 7 दिन के उपचार योग से इन्हेलर छूट गया तथा अस्थमा बिल्कुल ठीक है।
गणेश
आयु-60, मंगलोर, कर्नाटक
अस्थमा IBS, सभी हेपेटाइटिस-B था योग से सही कर लिया।
डॉ0 आकांक्षा तिवारी जी (डेन्टिस्ट)
आयु-36, कांकेर, छत्तीसगढ़
बचपन से जेनेटिक अस्थमा था। पतंजलि वैलनेस हरिद्वार में 5 दिन के उपचार से अस्थमा बिल्कुल ठीक है तथा कमर दर्द भी ठीक हो गया है।
निर्मला शर्मा जी
आयु- 62 वर्ष, भुवनेश्वर, उड़ीसा
1981 से अस्थमा की दिक्कत थी। योग प्राणायाम करके ठीक कर लिया। 15 साल से बिल्कुल ठीक है।
श्रेया जी
आयु- 14 वर्ष, हरियाणा
9 वर्षों से अस्थमा की समस्या थी, इन्हेलर लेना पड़ता था, पतंजलि वेलनेस में उपचार के बाद अब बहुत लाभ हुआ है।
अस्थमा एक गम्भीर समस्या है जिससे विश्वभर में करोड़ों लोग परेशान हैं। ऐसे में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु हर वर्ष मई माह में अस्थमा दिवस मनाया जाता है।
 

Related Posts

Advertisment

Latest News

कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण कुंभ मेला: खगोलशास्त्र, धर्म और सामाजिक एकता का अद्भुत मिश्रण
      कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा
Eternal Wisdom
शाश्वत प्रज्ञा
आयुर्वेद की विजय यात्रा, विजय गाथा
Victory journey of Ayurveda,
जन-कल्याण के लिए समर्पित पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन
पतंजलि वैलनेस में ओजोन थेरेपी
Patanjali Research Foundation dedicated to public welfare
गौ-मूत्र
Ozone therapy At Patanjali Wellness