पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् फीडबैक

पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् फीडबैक

पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वैलनेस, योगग्राम निरामयम् आदि में आकर ऐसे हज़ारों रोगी दमा रोग से मुक्ति पा चुके हैं, जिनमें से कुछ फीडबैक निम्नलिखित हैं
मनीषा चन्दवानी
आयु-49 वर्ष, खण्डवा, 0प्र0
20 साल से अस्थमा की समस्या थी, एलोपैथी की बहुत दवाएं ली कोई आराम नहीं मिला। पतंजलि वेलनेस में 7 दिन के योग उपचार से पूर्ण रूप से ठीक हैं। 4 किलो वजन भी कम किया है। घुटने तथा कमर का दर्द भी ठीक हो गया है।
सुनीता
आयु-50 वर्ष, इन्दौर, 0प्र0
कई साल से अस्थमा की समस्या थी। दिनभर खांसी आती थी। आस्था टी0वी0 पर देखकर योग किया। पतंजलि वेलनेस 5 दिन के उपचार से बिल्कुल ठीक हूँ, खांसी बन्द हो गई है।
शीला
आयु-52 वर्ष, पलवल, हरियाणा
5 साल से अस्थमा की समस्या थी, यूट्रेस में भी समस्या थी, योग - प्राणायाम तथा आयुर्वेद की दवाईयों से आराम मिला है, अंग्रेजी दवाईयाँ पूरी तरह बंद है।
सावित्री गिरी
आयु- 62 वर्ष, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
40 साल से अस्थमा की समस्या थी। प्राणायाम से वह भी ठीक हो गई। 22 साल से योग करती हूँ, दाँतों में गैप गया था। योग से वह भी ठीक हो गया।
ऊषा रानी
आयु- 62, दिल्ली,
25 साल से अस्थमा की समस्या थी, इन्हेलर ले रही थी। यहां पतंजलि वैलनेस हरिद्वार में 7 दिन के उपचार योग से इन्हेलर छूट गया तथा अस्थमा बिल्कुल ठीक है।
गणेश
आयु-60, मंगलोर, कर्नाटक
अस्थमा IBS, सभी हेपेटाइटिस-B था योग से सही कर लिया।
डॉ0 आकांक्षा तिवारी जी (डेन्टिस्ट)
आयु-36, कांकेर, छत्तीसगढ़
बचपन से जेनेटिक अस्थमा था। पतंजलि वैलनेस हरिद्वार में 5 दिन के उपचार से अस्थमा बिल्कुल ठीक है तथा कमर दर्द भी ठीक हो गया है।
निर्मला शर्मा जी
आयु- 62 वर्ष, भुवनेश्वर, उड़ीसा
1981 से अस्थमा की दिक्कत थी। योग प्राणायाम करके ठीक कर लिया। 15 साल से बिल्कुल ठीक है।
श्रेया जी
आयु- 14 वर्ष, हरियाणा
9 वर्षों से अस्थमा की समस्या थी, इन्हेलर लेना पड़ता था, पतंजलि वेलनेस में उपचार के बाद अब बहुत लाभ हुआ है।
अस्थमा एक गम्भीर समस्या है जिससे विश्वभर में करोड़ों लोग परेशान हैं। ऐसे में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु हर वर्ष मई माह में अस्थमा दिवस मनाया जाता है।
 

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
सोरायसिस अब लाईलाज नहीं