शाश्वत प्रज्ञा योग संदेश 2021 फरवरी परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...
On
पतजंलि वैलनेस क्रान्ति का सूत्रपात
एलोपैथी की ड्रग माफिया जमात द्वारा संचालित मेडिकल टैरेरिज्म एवं मेडिकल अनार्की के विरुद्ध योग, यज्ञ, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के आंदोलन को राष्ट्र व विश्वव्यापी विस्तार देनेके लिए एक बहुत बड़ी कार्य योजना तैयार की है। इस सेवा से प्रथम चरण में पहले लाखों रोगी प्रतिवर्ष और बाद में करोड़ों लोग क्रमश: लाभान्वित होंगे। विश्व इतिहास में पतंजलि के इस योगदान को भी योग की तरह ही याद किया जाएगा। पतंजलि वैलनेस की स्वास्थ्य क्रान्ति के मुख्य रूप से चार चरण होंगे।
1. प्रथम चरण में योगग्राम, निरामयम् में एक हजार रोगियों की चिकित्सा व्यवस्था, साथ ही पतंजलि वैलनेस की स्वास्थ्य क्रान्ति से जुडऩे वाले संस्थानों के उपचारकों, वैद्यों एवं प्रबन्धकों का प्रशिक्षण निरन्तर चल रहा है। 2022 में पतंजलि योगपीठ फेज-2 में लगभग तीन हजार लोगों की योगग्राम की तरह ही पूरी उपचार व्यवस्था तैयार हो जायेगी।
2. 2022 तक पतंजलि वैलनेस (O.P.D.) की संख्या लगभग एक हजार केन्द्रों तक पहुँचेगी तथा पतंजलि वैलनेस आवासीय केन्द्र जहाँ I.P.D एवं O.P.D.की बड़ी व्यवस्था वाले ऐसे केन्द्र लगभग 100 होंगे। O.P.D. में भी उपचार की सभी व्यवस्थाएँ होंगी, मडबाथ को छोडक़र। आवासीय केन्द्र योगग्राम की तरह होंगे।
3. 2021-22 में ही भारत के बाहर विदेशों में भी पतंजलि वैलनेस के प्रथम सीमित संख्या में और बाद में हजारों की संख्या में प्रत्येक देश में इस अभियान को गौरवपूर्ण रूप में प्रतिष्ठापित करेंगे। कुछ वर्षों में पूरा विश्व इस आंदोलन से तेजी से जुड़ेगा। योग, यज्ञ, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आध्यात्मिक जीवन पद्धति के अतिरिक्त पूरी दुनिया को स्वस्थ, समृद्ध एवं पूर्ण सुखी जीवन जीने का कोई दूसरा मार्ग है ही नहीं।
4. श्रेष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक एवं उपचारक तैयार करने हेतु B.N.Y.S. कॉलेज इसी वर्ष योगग्राम में प्रारंभ हो जाएगा जहाँ विश्वस्तर के श्रेष्ठ नेचुरोपैथी के डॉक्टर्स व थैरापिस्ट तैयार होंगे। आप सबके आशीर्वाद एवं ईश्वर की कृपा से यह सम्पूर्ण सेवा का आंदोलन अहर्निश पुरुषार्थ पूर्वक हम आगे बढ़ा रहे हैं। इस महान् ऐतिहासिक कार्य में आप सभी पुण्यात्माओं का सहयोग व आशीर्वाद अपेक्षित है।
पतंजलि वैलनेस (I.P.D.+O.P.D.) की सेवा से यदि आप जुडऩा चाहते हैं तो कम से कम 50 लोगों के आवास एवं उपचार के साथ-साथ आदर्श व्यवस्था व आइडियल लोकेशन आवश्यक है। रिजोर्ट, होटल, हॉस्पिटल या पुरानी हवेली आदि को इस सेवा हेतु चुना जा सकता है।
पतंजलि वैलनेस (O.P.D.) संस्था द्वारा संचालित मेगा स्टोर व चिकित्सालयों के साथ कम से कम एक हजार वर्ग फुट में बनाया जा सकता है। इस हेतु अभी तक एक हजार प्रार्थनाएं आ चुकी हैं। क्रमश: इनको प्रारंभ करने की दिशा में कार्य चल रहा है। विदेशों में भी इस सेवा को प्रारंभ करने के इच्छुक भाई-बहनों का स्वागत हैं।
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Nov 2024 17:59:04
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...