अनुभूति आपकी

अनुभूति आपकी

सोरायसिस का पूर्ण निदान पतंजलि में
मुझे 2012 से पूरे शरीर में खुजली रहती थी। कई अस्पतालों से निराश होकर मैं २२ जुलाई 2018 को पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल आया जहाँ मैंने पंचकर्म विभाग में डॉ. प्रभात कुमार से परामर्श किया। उन्होंने कैशोर गुग्गुलु, आरोग्यवर्धिनी वटी, निम्ब घनवटी, महामंजिष्ठारिष्ट, खदिरारिष्ट, कायाकल्प तेल, एलोवेरा जैल, कायाकल्प क्वाथ, सर्वकल्प क्वाथ व गिलोय क्वाथ आदि आयुर्वेदिक औषधियाँ लेने के साथ पंचकर्म चिकित्सा कराने की सलाह दी। लगभग ५ माह के उपचार के उपरान्त अब खुजली न जाने कहाँ गायब हो गई। अब शरीर पर केवल हल्के निशान रह गए हैं, जो आशा है जल्द ही साफ हो जाएँगे।
भवदीय,
विनोद कुमार यादव, हरिद्वार, उत्तराखण्ड
आयुर्वेद में है कैंसर का 100% उपचार
मुझे गंगाराम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अप्रैल-२०१८ में कैंसर (॥शस्रद्दद्मद्बठ्ठ रु4द्वश्चद्धशद्वड्ड) होने की जानकारी दी तथा ६ कीमो लेने का परामर्श दिया। लेकिन मैंने आयुर्वेदिक चिकित्सा पर भरोसा रखते हुए २३ मई २०१८ से पतंजलि योगपीठ में अपना उपचार प्रारम्भ किया। डॉ. राकेश कुमार ने मेरा उत्साहवर्धन किया तथा पतंजलि द्वारा निर्मित शुद्ध औषधियों से उपचार किया। उन्होंने मुझे आयुर्वेदिक उपचार के साथ-साथ प्राणायाम पर विशेष ध्यान देने को कहा। मैंने वैसा ही किया। छ: महीने उपचार के पश्चात् अब मैं पूर्ण स्वस्थ हूँ। पतंजलि से मुझे नया जीवन मिला है। 
भवदीय,
सतीश कुमार, धनबाद, झारखण्ड
 
थायरॉयड पर मिला नियंत्रण
मुझे अचानक भूख कम लगने लगी थी, नींद भी सामान्य से कम आ रही थी। जाँच कराने पर पता चला कि मुझे थायरॉयड है। एक साल तक न जाने कितनी जगह उपचार कराया परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। तब मैंने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में दिखाया जहाँ डॉ. श्वेता के मार्गदर्शन में आयुर्वेद उपचार के साथ-साथ मैंने निरंतर योग व प्राणायाम भी किया। दो माह के उपचार से ही मुझे लगभग ९० प्रतिशत आराम हो गया। मेरा दर्द और सूजन बिल्कुल खत्म हो गए।
भवदीया,
बिन्दु मिश्रा, रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...