आयुष विभाग द्वारा आयोजित‘देश का प्रकृति प्रशिक्षण’ अभियान में आचार्य जी की सहभागिता
On
हरिद्वार, 29 अगस्त। भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘देश का प्रकृति प्रशिक्षण’ अभियान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें पंतजलि योगपीठ के महामंत्री पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने सहभागिता की। इस अवसर पर पूज्य आचार्य जी महाराज ने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार देश के लोगों की प्रकृति का परीक्षण होने से जहां व्यक्ति को अपनी प्रकृति के अनुकूल अपने आहार की व्यवस्था या रोग से बचाव का उपाय मिलेगा, वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा से रूबरू होकर लोगों की आयुर्वेद के प्रति निष्ठा व भावना भी जागृत होगी। इससे भारतीय प्राचीन विज्ञान को जन-जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर माननीय आयुष मंत्री श्री प्रताप राव जाधव जी, सेक्रेट्री आयुष- पद्मश्री वैद्य राकेश कोटेजा जी, चेयरपर्सन NCISM- वैद्य श्री जयंत देव पुजारी जी, पद्मभूषण वैद्य श्री देवेंद्र त्रिगुणा जी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशुतोष गुप्ता जी, प्रेसिडेंट एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन कमेटी NCISM- वैद्य राकेश शर्मा जी, श्री अनुराग शर्मा जी, श्री सच्चिदानंद जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Dec 2024 18:59:48
योग प्रज्ञा योग - योग जीवन का प्रयोजन, उपयोगिता, उपलब्धि, साधन-साधना-साध्य, सिद्धान्त, कत्र्तव्य, मंतव्य, गंतव्य, लक्ष्य, संकल्प, सिद्धि, कर्म धर्म,...