समृद्ध ग्राम में 5-5 दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का समापन

समृद्ध ग्राम में 5-5 दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का समापन

   हरिद्वार, 19 सितम्बर। योग को विश्वव्यापी बनाने के साथ-साथ आयुर्वेद व स्वदेशी के लक्ष्य को लेकर योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के दिशानिर्देशन तथा पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में विगत लगभग 35 वर्षों से योग का आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समृद्ध ग्राम, पदार्था में 5-5 दिवसीय मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
वर्तमान शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश ‘भारत’ द्वारा किया गया जिसमें मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, बिहार, आसाम, कोलकाता, चण्डीगढ़ तथा उत्तराखण्ड से लगभग ३५0 शिविरार्थियों ने भाग लिया। उक्त शिविरार्थी जिला व प्रांत स्तर पर 100-100 घण्टे का सह-योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर पधारे थे। भाई राकेश ने कहा कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी तथा सोशल मीडिया के सदुपयोग से राष्ट्रवाद की अलख जगाने के अभियान को घर-घर तथा जन-जन तक पहुँचाने के लक्ष्य को लेकर पतंजलि योगपीठ परिवार के सभी संगठन व कार्यकर्तागण दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वदेशी शिक्षा के विषय में भारतीय शिक्षा बोर्ड की जानकारी के साथ-साथ सोशल मीडिया के सदुपयोग से हम राष्ट्र के लिए क्या योगदान दे सकते हैं, इस पर भी गहन चर्चा की गई। पतंजलि अनुसंधान संस्थान से डॉ. वेदप्रिया आर्या तथा डॉ. प्रदीप नैन ने पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। स्वामी परमार्थदेव ने शिविरार्थियों को यज्ञोपवित धारण कराकर संकल्पित कराया कि आजीवन देश में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी तथा राष्ट्रवाद का प्रचार-प्रसार करेंगे। 

हरिद्वार, २४ सितम्बर। समृद्ध ग्राम, पदार्था में संचालित मुख्य योग शिक्षक शिविरों की शृंख्ला में पतंजलि महिला योग समिति के तत्वाधान में ५ दिवसीय शिविर संचालित किया गया।
शिविर में पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि जहाँ नारियों  की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं। पतंजलि ने समाज में लिंगभेद समाप्त कर महिलाओं को सम्मान दिलाया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के द्वारा राष्ट्र निर्माण को अहम बताया।
पूज्य आचार्य जी ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में महिला शिविरार्थियों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए घरेलु नुस्खों तथा गुणकारी औषधियों की जानकारी दी।

महिला शिविर का संचालन महिला पतंजलि योग समिति की मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पूज्या साध्वी आचार्या देवप्रिया जी ने किया। जिला व प्रांत स्तर पर 100-100 घण्टे का सह-योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा से लगभग ५०0 महिलाओं प्रशिक्षुओं ने शिविर में भाग लिया। 
इस अवसर पर पूज्या दीदी जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि समृद्ध ग्राम में शिविरार्थियों को योग के साथ-साथ विभिन्न विषयों के विद्वानों के द्वारा एविडेंस बेस्ड आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलु उपचार, यज्ञ चिकित्सा, आहार चिकित्सा में भी पारंगत किया जा रहा है। यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त योग शिक्षक अपने-अपने जिला व प्रांत में जाकर नि:शुल्क योग का प्रशिक्षण देंगे तथा साथ ही आयुर्वेद, स्वदेशी व स्वदेशी शिक्षा तथा राष्ट्रवाद का संचार करेंगे।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...
अतिथि संपादकीय
डेंगुनिल डेंगू का सफल उपचार
अर्धसत्य से अंधकार फ़ैलता है
आर्थराइटिस
इन्द्रलुप्त (ऐलोपेसिया) आयुर्वेदीय उपचार
मोटापा एक विश्वव्यापी समस्या जीवनशैली जनित रोग
आयुर्वेदिक औषधि Bronchom है, स्टेरॉयड से अधिक प्रभावशाली, Peer-reviewed अंतरराष्ट्रीय जर्नल Molecular Medicine में शोध प्रकाशित
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंधों का स्वरूप
अमेरिका के रिसर्च जर्नल Scientific Reports के अनुसार आयुर्वेदिक औषधि रीनोग्रिट है किडनी रोगो के लिए है प्रभावशाली उपचार