आचार्यकुलम् में मनाया गया ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’

आचार्यकुलम् में मनाया गया ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’

  हरिद्वार, 29 अगस्त। आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन पूर्ण भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ बालक-बालिकाओं हेतु बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी की खेल प्रतियोगिताएँँ आयोजित की गईं। आचार्यकुलम् सहित उक्त प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं की क्रमश: 0७-०२, ०४-0४, ०२-०२ तथा 0३-0३ टीमों ने प्रतिभाग किया। जबकि फुटबॉल में आचार्यकुलम् तथा स्काईवार्ड सहित ०२ बालक टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। कड़े संघर्ष के पश्चात बालक वर्ग में बैडमिंटन में आचार्यकुलम् विजेता तथा एस.के. स्कूल उपविजेता, बॉस्केटबॉल में आचार्यकुलम् विजेता तथा ग्रीनवे मॉडर्न उपविजेता, हैंडबॉल में आचार्यकुलम् विजेता तथा डी. ए. वी.उपविजेता और कबड्डी में आचार्यकुलम् विजेता तथा नेचर इंटरनेशनल उपविजेता रहे। साथ ही फुटबॉल में आचार्यकुलम् विजेता तथा स्काईवार्ड टीम उपविजेता रही। जबकि बालिका वर्ग में बैडमिंटन में एस. बी.वी.एम. विजेता तथा आचार्यकुलम् उपविजेता, बॉस्केटबॉल में आचार्यकुलम्-‘अ’ विजेता तथा आचार्यकुलम्-‘ब’ उपविजेता, हैंडबॉल में आचार्यकुलम् विजेता तथा डी. ए.वी. उपविजेता और कबड्डी में आचार्यकुलम् विजेता तथा ब्रह्मदेवी स्कूल उपविजेता रहे। दूरभाष से आशीर्वचन प्रदान करते हुए परम पूज्य स्वामीजी महाराज ने कहा-‘‘ आचार्यकुलम् विश्व का विशिष्ट शिक्षण संस्थान है, जहाँ योग बल से सर्वोत्तम खेल प्रतिभाओं का विकास किया जाता है।’’

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
योग प्रज्ञा योग - योग जीवन का प्रयोजन, उपयोगिता, उपलब्धि, साधन-साधना-साध्य, सिद्धान्त, कत्र्तव्य, मंतव्य, गंतव्य, लक्ष्य, संकल्प, सिद्धि, कर्म धर्म,...
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
सुबह की चाय का आयुर्वेदिक, स्वास्थ्यवर्धक विकल्प  दिव्य हर्बल पेय
गीतानुशासन
नेत्र रोग
पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं
नेत्र विकार EYE DISORDER
यूरोप की राजनैतिक दशायें तथा नेशन स्टेट का उदय
Eternal Truth emanating from the eternal wisdom of the most revered Yogarishi Swami Ji Maharaj
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...