राजस्थान में निवेश के लिए पतंजलि को आमंत्रण

राजस्थान में निवेश के लिए पतंजलि को आमंत्रण

   हरिद्वार, 11 सितम्बर। पतंजलि योगपीठ में श्री के.के. विश्नोई, माननीय राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राजस्थान सरकार का सपरिवार आगमन हुआ जहाँ उन्होंने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी को जयपुर, राजस्थान में आयोजित ‘राजस्थान उद्योग समिट-2024’ के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस समिट में देश-विदेश के उद्योगपति हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने न केवल योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया है अपितु एक बड़ी औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात कर देश के युवाओं के लिए एक मिसाल स्थापित की है। उन्होंने आशा जताई कि पतंजलि की सेवाओं का लाभ राजस्थान को भी मिलेगा, उन्होंने आचार्य जी से पतंजलि द्वारा राजस्थान में निवेश की संभावनाएँ तलाशने का आग्रह किया।
आचार्य जी ने कहा कि राजस्थान एक उन्नत राज्य है जिसमें निवेश की अनेकों संभावनाएँ हैं। उन्होंने मंत्री महोदय को पंतजलि द्वारा राजस्थान में निवेश के सकारात्मक संकेत दिए। इससे पूर्व आचार्य जी ने मंत्री महोदय का माल्यार्पण एवं शॉल भेंट कर भव्य स्वागत किया। आचार्य जी ने मंत्री महोदय को पतंजलि की विभिन्न गतिविधियों व सेवाकार्यों से अवगत कराया जिसकी उन्होंने प्रशंसा की।

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
योग प्रज्ञा योग - योग जीवन का प्रयोजन, उपयोगिता, उपलब्धि, साधन-साधना-साध्य, सिद्धान्त, कत्र्तव्य, मंतव्य, गंतव्य, लक्ष्य, संकल्प, सिद्धि, कर्म धर्म,...
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
सुबह की चाय का आयुर्वेदिक, स्वास्थ्यवर्धक विकल्प  दिव्य हर्बल पेय
गीतानुशासन
नेत्र रोग
पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं
नेत्र विकार EYE DISORDER
यूरोप की राजनैतिक दशायें तथा नेशन स्टेट का उदय
Eternal Truth emanating from the eternal wisdom of the most revered Yogarishi Swami Ji Maharaj
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...