स्वदेशी समृद्धि योजना एवं समीक्षा बैठक

'स्वदेशी से समृद्धि एवं स्वावलम्बन’ यात्रा के तहत श्रद्धेय आचार्य जी की 'देशव्यापी बैठकें’

स्वदेशी समृद्धि योजना एवं समीक्षा बैठक

सभी कार्यकत्र्ताओं ने श्रद्धेय स्वामी जी के स्वदेशी अभियान को जन-जन का अभियान बनाकर हर घर तक पहुँचाने का लिया संकल्प
स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत बनाने के सङ्कल्पों को मूत्र्त रूप देने केलिए परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज विगत दिनों राष्ट्रव्यापी यात्रा पर थे। यात्रा में बैठकों का अनवरत दौर हर राज्य में पूरे उत्साह के साथ चला। यात्रा के दौरान पतंजलि के समर्पित कार्यकत्र्ता, योगशिक्षक तथा स्वदेशी अभियान से जुड़े सभी भाई-बहनों में विशेष उत्साह रहा। सभी जगह उत्साही कार्यकत्र्ताओं ने श्रद्धेय आचार्य जी का जोरदार स्वागत व सम्मान किया। पूज्य आचार्यश्री ने यात्रा के विषय में बताया कि सभी कार्यकत्र्ताओं ने श्रद्धेय स्वामी जी के स्वदेशी अभियान को जन-जन का अभियान बनाकर हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
केरल व तमिलनाडु प्रवास के दौरान पूज्य आचार्य जी ने कहा कि हमें गर्व है कि केरल व तमिलनाडु के स्वदेशी अभियान से जुड़े हुए व पतंजलि परिवार के अन्य सभी स्थानीय कार्यकत्र्ताओं ने स्वयं बाढ़ पीडि़त होते हुए भी वहाँ लोगों की खूब सेवा की। आचार्य जी ने कहा कि ऐसे लोगों से मिलकर भी हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।

48

नागपुर, विदर्भ तथा गोवा में भी आचार्यवर ने स्वदेशी समृद्धि अभियान में चुने हुए सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं के साथ घण्टों बैठकें की और महाराष्ट्र के पिछड़े क्षेत्रों, गांवों व किसानों से जुड़े विषयों पर चर्चा की। आचार्य जी ने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हम ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में स्वदेशी के माध्यम से हजारों परिवारों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

51

श्रद्धेय आचार्य जी ने स्वदेशी से समृद्धि एवं स्वावलम्बन यात्रा केदौरान उड़ीसा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में बैठकें कीं।

49

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
सोरायसिस अब लाईलाज नहीं