हैण्डबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे
On
आचार्यकु लम् के 4 प्रतिभावान् खिलाड़ी 41वीं राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन
हरिद्वार, 10 सितम्बर। उत्तराखण्ड हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा गुरुराम रॉय इण्टर कॉलेज, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के सभी 13 जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आचार्यकुलम् की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा टीम के 4 खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका चयन 41 वीं राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप, सिरमौर-हिमाचल प्रदेश के लिए हुआ। आचार्यकुलम् की हैण्डबॉल टीम को उत्तराखण्ड हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व की मान्यता प्राप्त है। टीम के कोच श्री अमित दानी ने बताया कि इन चयनित खिलाडिय़ों में दानकौर, आकांक्षा, प्रेरणा व हितांशी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड राज्य एवं पतंजलि योगपीठ का नाम रोशन करेंगे।
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Nov 2024 17:59:04
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...