परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से निःसृत शाश्वत सत्य...

पतंजलि की सेवा के बड़े आन्दोलन

1योगायुर्वेदस्वदेशी के बाद भारतीय शिक्षा एवं भारतीय चिकित्सा को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में हमें एक बड़ी भूमिका निभानी है क्योंकि पूरा विश्व एक आदर्श, वैज्ञानिक, सार्वभौमिक, समग्र, व्यापक शिक्षा एवं आदर्श चिकित्सा व्यवस्था की खोज में है। यह कार्य भारत ने ही अतीत में भी किया है तथा वर्तमान में हम इस कार्य को प्रामाणिकता से पूरा करेंगे। भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम् एवं पतंजलि विश्वविद्यालय जहाँ शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर रहा है, वहीं योगग्राम, निरामयम्, पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वैलनेस एवं पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट स्वास्थ्य एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अपनी संतानों को पतंजलि के शिक्षा संस्थानों में तथा अपने परिजनों को पतंजलि की चिकित्सा व्यवस्था से समग्र, स्थाई, सर्वांगीण उपचार दिलाने हेतु हम सबको विनम्रता आग्रहपूर्वक आमन्त्रित करते हैं। मैं स्वदेशी सामान के साथ स्वदेशी शिक्षा एवं स्वदेशी चिकित्सा के प्रति 100% पूर्ण आग्रह रखने वाले करोड़ों भाई-बहन तैयार करना चाहता हूँ क्योंकि बिना पूर्ण दृढ़ता के कोई भी कार्य प्रामाणिक रूप से सम्पन्न नहीं हो सकता पूर्ण सफलता भी नहीं मिलती।
2.  पतंजलि ने कुछ बड़े आंदोलन प्रारंभ किए हुए हैं। मैं सनातन संस्कृति एवं मुझसे प्रीति करने वाली सभी सात्विक आत्माओं से आह्वान करता हूँ कि इन सभी अभियानों से स्वयं जुड़ें एवं कम से कम 10 दूसरे भाई-बहनों को भी जोडक़र इस युग के इस सर्वश्रेष्ठ अंदोलन को सार्थक सफल बनाने में एक ऐतिहासिक भूमिका निभायें।
() अधिक से अधिक लोगों को योगग्राम पतंजलि योगपीठ, पतंजलि वैलनेस में भेजें तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के B.N.Y.S., योग में B.Sc., M.Sc., B.A., M.A. इसी तरह संस्कृत, दर्शनशास्त्र, व्याकरण शास्त्र, इंग्लिश, मनोविज्ञान, पर्यटन एवं शारीरिक शिक्षा खेल में स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री उपाधि के साथ श्रेष्ठतम शिक्षा-दीक्षा की विश्वस्तरीय व्यवस्था है। डिग्री के साथ योग विज्ञान, वैदिक दर्शन, संगीत, योगकोच आदि में डिप्लोमा की व्यवस्था है। रोजगार एवं स्वावलंबन के नये अवसरों की गारंटी के साथ हम सभी प्रतिभावाऩ विद्यार्थियों को आमन्त्रित करते हैं।
() योग करना एवं कराना हमारा परम धर्म है। इस संकल्प के साथ में सभी देशवासी पूरी दृढ़ता के साथ घरों में प्रतिदिन योगयज्ञादि का व्रत संकल्प दिलाकर प्रतिज्ञापूर्वक इसे निभायें। इसे अपने कुल, वंश, परिवार की रीति, नीति, नियम, मर्यादा के रूप में पालन करें।
() मैं श्रद्धामयी मातृशक्ति से आह्वान करता हूँ कि घर में सामान की एक लिस्ट बना लें कि हमारे घर में हेयर-केयर, डेंटल केयर, स्किन केयर, साबुन, क्रीम, टूथपेस्ट, शैम्पू, सभी सौन्दर्य प्रसाधन, फ्लोर क्लीनर, गोनाइल टॉयलेट क्लीनर ग्रीन प्लस, डिशवास बार, वॉशिंग पाऊडरादि सभी होम केयर, फूड- बिस्किट, ब्रेकफास्ट, अचार, कैचप, घी, तेल, आटा, नमक, हनी, च्यवनप्राश, मसाले, हींग, सभी प्रकार के राइस, सभी आयुर्वेदिक औषधियां, सभी वस्त्र पतंजलि परिधान के, पशु आहार एवं पशु औषधियां, हवन किट एवं हवन पूजा सामग्री, सभी विटामिन्स एवं न्यूट्राश्युटिकल्स, सभी प्रकार के हैल्थ टॉनिक एवं ज्ञानवर्धक साहित्य हमारे सभी सनातन संस्कृति के शास्त्र पतंजलि के ही उपयोग करेंगे।
  हम आपको प्रतिज्ञापूर्वक विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम आपको श्रेष्ठतम् सात्विक उत्पाद ही उपलब्ध करायेंगे। हम मर सकते हैं लेकिन आपके देश के साथ कभी भी धोखा नहीं कर सकते।
() डीमैट अकाउन्ट खोलकर पतंजलि की सामूहिक समृद्धि सामूहिक स्वास्थ्य तथा सेवा की यात्रा से स्वदेशी अभियान में स्वामित्व ऑनरशिप के भाव से जुड़ें, पतंजलि के एक लाख से अधिक मेम्बर बना रहे हैं जिसमें नाममात्र सहयोग लेकर आपको बहुत कुछ या कहें सब कुछ देने का संकल्प है।
  स्वदेशी समृद्धि कार्ड जिसमें बीमा, उत्पादों में छूट एवं के्रडिट कार्ड के रूप में भी उपयोग कर सकेंगे। आर्डर-मी एप पर घर बैठे पतंजलि की सेवाओं का लाभ लें। संगठन से जुडक़र अपने जीवन को पुण्यों से प्रकाशित करें।
() 75 करोड़ सूर्य नमस्कार को आजादी के अमृत महोत्सव पर इतिहास बन रहा है। मुझे विश्वास कि हम 75 करोड़ तो जनवरी माह में ही पूरे कर चुके हैं। 20 फरवरी तक तो हम 100 से 150 करोड़ तक सूर्य नमस्कार करने का विश्व कीर्तिमान अवश्य बनायेंगे।
3.  रामनवमी पर विशेष शिविर सदस्यों के लिए
  विगत कई वर्षों से आजीवन सदस्यों से लेकर वरिष्ठ सदस्यों हेतु बड़े शिविर नहीं हो पाये थे। इसलिए रामनवमी से गुरु पूर्णिमा तक पुराने सदस्यों के लिए एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में पूरा विवरण आपको सम्प्रेषित कर देंगे। नए सदस्यों के प्रोत्साहन हेतु विशेष छूट का भी प्रावधान करेंगे।
4.  सही एवं सात्विक निवेश
  इन्वेस्टमेंट शब्द का प्रयोग आपने बहुत सुना है लेकिन क्या आपने अपने समय, संसाधन, सम्पत्ति विविध सामर्थ्य का सही दिशा एवं सात्विकता के साथ निवेश किया है। 99% लोग इसमें चूक करते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सात्विक-पौष्टिक आहार से लेकर अपने शरीर, इन्द्रियों, मन एवं आत्मा की शक्ति बढ़ाने में अपनी ऊर्जा का निवेश कीजिए। नशा, आडम्बर, विलासिता में अपनी ऊर्जा, समय, शक्ति अनमोल जीवन को बर्बाद होने से बचाइए।

Advertisment

Latest News

शाश्वत प्रज्ञा शाश्वत प्रज्ञा
योग प्रज्ञा योग - योग जीवन का प्रयोजन, उपयोगिता, उपलब्धि, साधन-साधना-साध्य, सिद्धान्त, कत्र्तव्य, मंतव्य, गंतव्य, लक्ष्य, संकल्प, सिद्धि, कर्म धर्म,...
एजुकेशन फॉर लीडरशिप का शंखनाद
सुबह की चाय का आयुर्वेदिक, स्वास्थ्यवर्धक विकल्प  दिव्य हर्बल पेय
गीतानुशासन
नेत्र रोग
पारंपरिक विज्ञान संस्कृति पर आधारित हैं
नेत्र विकार EYE DISORDER
यूरोप की राजनैतिक दशायें तथा नेशन स्टेट का उदय
Eternal Truth emanating from the eternal wisdom of the most revered Yogarishi Swami Ji Maharaj
परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...