स्वदेशी क्रान्ति में अब गो-दुग्ध क्रान्ति का शुभारम्भ

स्वदेशी क्रान्ति में अब गो-दुग्ध क्रान्ति का शुभारम्भ

    परम पूज्य स्वामी जी महाराज के दिव्य और समग्र अभियान 'समर्थ भारत, स्वस्थ भारतके अन्तर्गत डेयरी उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक शुरुआत की गई है। स्वदेशी क्रान्ति को विस्तार देते हुए देशवासियों को शुद्ध गो-दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु हमने गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर आदि डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराए हैं। साथ ही फ्रोजन वेजिटेबल्स में मटर, मिक्स वेज, स्वीट कॉर्न और पोटेटो फिंगर (फ्रेंच फ्राइज) तथा दुधारू पशुओं के लिए पतंजलि दुग्धामृत भी बाजार में उतारे हैं।
32
प्राईवेट डेयरी सेक्टर में हमने पहली बार, पहले ही दिन से 4 लाख लीटर गाय के दूध से रिकॉर्ड शुरूआत की है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में 30 हजार, राजस्थान में 8 हजार, मुम्बई में 10 हजार और पुणे में 8 हजार अर्थात् कुल 56000 फुटकर विक्रेताओं के माध्यम से दूध की आपूर्ति होगी। शीघ्र ही टेट्रा पैक में दूध, काऊ टेबल बटर, फ्लेवर्ड हर्बल बेस्ड दूध की पूरी शृंखला उतारी जाएगी। 2019-20 में दूध उत्पादन का लक्ष्य 10 लाख लीटर रखा गया है। मार्च 2019 तक 500 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर अगले वर्ष का लक्ष्य 1000 करोड़ निर्धारित किया गया है।
योग, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान, गौ-सेवा, गरीब और मजदूर की सेवा को हमने अपना धर्म मानकर अंधविश्वास और किसी भी प्रकार के जातिगत उन्माद, मजहबी उन्माद और अलग-अलग प्रकार के वर्गों में देश में जो संघर्ष पनप रहे हैं, उन सब संघर्षों से देश को बाहर निकाल कर समृद्धि का सूत्र दिया है।
पतंजलि का स्वदेशी अभियान दे रहा रोजगार
'समर्थ भारत-स्वस्थ भारत अभियानके अंतर्गत हमने हाल ही में 20,000 से अधिक बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देकर प्रत्यक्ष रोजगार से सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अवसर दिया है। अब 5 प्रोडक्ट लांच करके हम 2 से 5 लाख लोगों को रोजगार और समृद्धि की शृंखला से जोड़ रहे हैं। अगले वर्ष तक हम 5 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने में हमारा 20 प्रतिशत तक योगदान रहेगा।
शुद्धता की प्रतिबद्धता
दूध में शुद्धता हमारी प्रतिबद्धता है। इसीलिए हमने 1 लाख किसानों से दूध खरीदने की नीति बनाई है। हमारी प्राथमिकता और प्रयास यही है कि देसी नस्ल की गाय का दूध प्राप्त हो, क्योंकि यह वैज्ञानिक एवं प्रामाणिक तथ्य है कि माँ के बाद सबसे गुणकारी और सुपाच्य दूध गाय का ही होता है।
शुद्धता का प्रमाण
देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि अमेरिका के एफ.डी.ए. द्वारा पतंजलि के 200 से अधिक उत्पादों की गहन ऑडिट किया गया। अनेक उत्पादों को एफ.डी.ए. द्वारा अनुमति मिली, जबकि किसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी तक को इस कसौटी पर खरा उतरना मुश्किल होता है।
सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट इत्यादि भी उपलब्ध
पतंजलि ने समय की रफ्तार से कदम मिलाते हुए 60 मेगावाट के सोलर पैनल निर्माण का प्लांट शुरू कर दिया है। देशभर में हमारे सभी प्लांट्स को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब सौर ऊर्जा आधारित संयंत्र लगाए जा रहे हैं। साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर हाईब्रिड इन्वर्टर, सोलर वॉटर पम्प आदि के विभिन्न रियायती विकल्प बनाए गए हैं, जिससे कि पर्यावरण और पैसा दोनों बचे और गाँव-गाँव समृद्धि के द्वार खुले।
दिव्य जल
उत्तर भारत और पश्चिम भारत में एक साथ पतंजलि का 'दिव्य जल भी उपलब्ध कराया गया है जो विदेशी ब्रांड की अपेक्षा शुद्ध, सुरक्षित और निर्मल जल का अपना स्वदेशी ब्रांड है। यह 250 मिली., 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर और 20 लीटर के सुविधाजनक बोतल पैक में उपलब्ध है। शीघ्र ही नेचुरल मिनरल वॉटर और हर्ब इन्फ्यूज्ड वॉटर के प्रकार भी बाजार में उतारे जाएंगे।
हमारा पूरा विश्वास है कि हम स्वास्थ्य और समृद्धि  के नए शिखर का आरोहण करते हुए भारत को फिर से जगद्गुरु व परम वैभवशाली बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे और 2040 तक पहुँचते-पहुँचते अपने हाथों से, अपनी  आँखों के सामने भारत को विश्व की आर्थिक और आध्यात्मिक महाशक्ति के रूप में परम वैभवशाली बनता हुआ देखेंगे, यह हमारा सपना है।
 

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
सोरायसिस अब लाईलाज नहीं