आचार्यकुलम् में सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन
On
हरिद्वार, 03 दिसम्बर। आचार्यकुलम् में संचालित 19 वर्ष से अल्पायु के सीबीएससी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आज समापन हुआ। इस अवसर पर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि हमारे देश की माटी से खिलाडिय़ों को अपरिमित सामथ्र्य मिलता है।
फाइनल्स में बालिकाओं में आचार्यकुलम् और सेंट जेवियर स्कूल तथा बालकों में हिन्दू पब्लिक स्कूल व समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमने-सामने थे। कड़े मुकाबले के बाद बालिकाओं में आचार्यकुलम् 05-02 से तथा बालकों में समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल 31-29 से विजयी रहा।
जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. डी.के. सिंह, सीबीएसई ऑब्जर्वर श्री चन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी, सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट श्री विजय वशिष्ठ, चीफ रेफरी श्री त्रिलोक चौधरी, असिस्टेंट चीफ रेफरी मोहम्मद तौशीद, असिस्टेंट टेक्निकल हेड श्री पप्पल गोस्वामी तथा श्री असिस्टेंट चीफ रेफरी सुभाष तेवतिया की गरिमामयी उपस्थिति में चैंपियनशिप का समापन हुआ।
इस अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’, प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी, स्वामी असंगदेव जी, स्वामी अर्जुनदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा मलिक जी, क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित दानी जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेखक
Related Posts
Latest News
01 Oct 2024 17:59:47
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...