5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में आचार्यकुलम् का उत्कृष्ट प्रदर्शन

5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में आचार्यकुलम् का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरिद्वार, 22 नवंबर। आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में ऋषिकुमारियों के 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में विद्यालय का ध्वजोत्तोलन करने पर अभिनन्दन किया गया। 
उल्लेखनीय है कि ओएनजीसी, देहरादून द्वारा आयोजित 5वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव 2024 में विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संस्थान के कला साधकों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ में शताक्षी वत्स (कक्षा-7) को प्रथम व डॉली कुमारी (कक्षा-8) को द्वितीय जबकि ग्रुप ‘बी’ में भावना सिंह (कक्षा-9) को प्रथम व रामाशीष विश्वकर्मा (कक्षा-11) को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 5000 व 3000 रुपए प्रदान किए गए। साथ ही सांत्वना पुरुस्कार के रूप में पीहू रानी (कक्षा-6), कोमल रानी व दीक्षा यादव (कक्षा-7),  अंतरा नायक व तनिष्का बिजल्वाण (कक्षा-9) तथा आयुष मिश्रा (कक्षा-11) को 500-500 रुपए प्रदान किए गए।
आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ व प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।

Advertisment

Latest News