आचार्यकुलम् की छात्राओं ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी

आचार्यकुलम् की छात्राओं ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी

हरिद्वार, 16 नवम्बर। उल्लेखनीय है कि T.H.D.C. इंडिया लिमिटेड में ऊर्जा संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकेश में किया गया जिसमें आचार्यकुलम् की छात्राओं ने दोनों वर्गों में विजय प्राप्त की। आचार्यकुलम् की भावना सिंह, कक्षा 9 (ग्रुप-बी) ने प्रथम तथा कोमल रानी, कक्षा 7 (ग्रुप-ए) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार के रूप में भावना को 50 हजार तथा कोमल रानी को 30 हजार रुपये प्रदान किए गए। सांत्वना पुरुस्कार के रूप में डॉली कुमारी (कक्षा-8) तथा दीक्षा यादव को 7,500 रुपए प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर 1,80,611 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं चयनित 100 छात्र-छात्राओं ने राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। आचार्यकुलम् की चयनित छात्राएँ भाव‌ना सिंह तथा कोमल रानी राष्ट्रीय पेन्टिंग प्रतियोग‌ता में 14 दिसम्बर को दिल्ली में प्रतिभाग करेंगी। आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ. ऋतंभरा शास्त्री तथा प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा, कलाचार्य श्री संजय जायसवाल सहित आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Advertisment

Latest News