पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 18 नवंबर। पतंजलि विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व शांति में भारतीय दर्शनों का योगदान’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी ने की। मुख्य संरक्षिका प्रो. साध्वी देवप्रिया और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तिरूपति के प्रो.नारायण पी. तथा विशिष्ट अतिथि हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली की डॉ. अनीता राजपाल और गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की डॉ. बबीता शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। 
संगोष्ठी में पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान दर्शन विभाग की झरना व शोध छात्र लिकेश्वर द्वितीय स्थान स्वामी भवदेव, शिव कैलाश व वरदान तथा तृतीय स्थान स्वामी विज्ञानदेव, पुनीता, रूपल व स्वामी वीरथदेव ने प्राप्त किया। 
संगोष्ठी में प्रति-कुलपति प्रो. मंयक अग्रवाल, ओडीएल के निदेशक प्रो. सत्येन्द्र मित्तल, कुलसचिव डॉ. प्रवीण पूनिया, डॉ. मनोहर लाल आर्य, डॉ. स्वामी परमार्थदेव, स्वामी आर्षदेव, प्रो. के.एन.एस. यादव, प्रो. ए.के.सिंह, प्रो. ओमनारायण तिवारी, डॉ. गणेश पाड्ंया, डॉ. प्रज्ञानदेव, डॉ.सांवर सिंह, डॉ. वैशाली, डॉ. अलका, डॉ. भागीरथी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौतम आर. और संयोजन आचार्य बद्रीनाथ बल्लेरी ने किया।। 

Advertisment

Latest News