पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज में शिक्षारभ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज में शिक्षारभ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न

   हरिद्वार, २२ नवंबर। पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के सत्र 2024-25 के लिए चयनित भावी चिकित्सकों का शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार पतंजलि योगपीठ स्थित आयुर्वेद भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने नवप्रवेशित छात्र-छात्रओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको उपचार के नाम पर अत्याचार करने वाला डॉक्टर नहीं बनना है। व्यापार करना हमारा ध्येय नहीं है, उपचार एवं उपकार करेंगे तो आपका उद्धार स्वत: ही हो जायेगा। स्वामी जी ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज उत्तराखण्ड ही नहीं देश के श्रेष्ठ कॉलेज में से एक है। हाल ही में हुए मूल्यांकन में हमारे कॉलेज की ग्रेडिंग भी ‘ए’ आयी है।  
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका लक्ष्य विद्या अध्ययन कर आयुर्वेद का विशेषज्ञ बनना है। 
कार्यक्रम में साध्वी आचार्या देवप्रिया, बहन अंशुल, बहन पारूल, ब्रिगेडियर टी.सी. मल्होत्रा, प्रो. अनिल कुमार, विख्यात यू-ट्यूबर काम्या जानी ‘करली टेल्लस’ व समर वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्यगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Posts

Advertisment

Latest News