पतंजलि संस्थान कृषि क्रांति हेतु कर रहा नवीन प्रयोग

पतंजलि संस्थान कृषि क्रांति हेतु कर रहा नवीन प्रयोग

     हरिद्वार, 09 जनवरी। पतंजलि संस्थान के द्वारा योग, आयुर्वेद के साथ-साथ अब कृषि के लिए किए जा रहे हैं नए प्रयोग, जहाँ कृषि अनुसंधान के साथ कृषि के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्य भी किया जा रहा है। कृषि प्रशिक्षण के लिए भोपाल से मध्य प्रदेश सरकार के नवनियुक्त लगभग 70 कृषि अधिकारी (CIAT - स्टेट एग्रीकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) पतंजलि में विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं।

rreahd

प्रशिक्षु अधिकारियों ने बताया कि पतंजलि के द्वारा जो प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, वह वैज्ञानिक अत्याधुनिक विधाओं पर आधारित है। इसमें धरती का डॉक्टर मशीन के द्वारा मृदा परीक्षण का विशेष ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने अपने क्षेत्रों में जाकर मृदा परीक्षण के लिए धरती का डॉक्टर को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
इस कार्य के लिए के.पी. अहिरवाल डॉयरेक्टर डॉ. माधुरी वानखेड़े, डॉ. रश्मि अन्य अधिकारियों के साथ पतंजलि संस्थान से डॉ. वेदप्रिया, डॉ. विक्रान्त, डॉ. दुष्यन्त, डॉ. अनुप्रिया, डॉ. अनामिका, डॉ. करुणा डॉ. स्वाति आदि ने सभी प्रशिक्षण को व्यवस्थित प्रामाणिक रूप से संचालित किया।

sdsabjnd

अन्त में सभी प्रतिभागियों को आचार्य बालकृष्ण ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए अपने क्षेत्र में जाकर किसानों की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की प्रेरणा प्रदान दी।
सभी ने सामुहिक संकल्प लिया कि किसान कृषि के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
सोरायसिस अब लाईलाज नहीं