पतंजलि गुरुकुलम्

पतंजलि गुरुकुलम्

आचार्य अंशुल:

पढऩे वाले पढ़ो कही भी -2
इस पर कोई ज़ोर नहीं
पतंजलि गुरुकुलम् जैसा गुरुकुल
जग में कोई और नहीं
ऋषियों के ज्ञान की गाथा को
यह भव्य गुरुकुल गा रहा,
वेद, मंत्र और हवन यज्ञ से
अंधकार मिटा रहा
सब हो जायेंगे शिक्षित
होगा कोई कमज़ोर नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
विश्व की हर एक दिशा में
नाम इसका छा रहा,
प्रकाश के एक पुंज जैसा
यह तो जगमगा रहा।
देखकर इसको बादल भी
करता कोई शोर नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
 
हरि की सुन्दर धरा  के
द्वार पर हैं रहा,
दिव्य गंगा मां की गोद में
पंख ये फैला रहा,
कर नमन उस पावन जल को
यह बैठेंगा इक ओर (तरफ) नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
 
योग की होगी ये दुनियां
सब जहाँ हो योग का
ये जम़ी हो योग की
ओर आसमां भी योग का
स्वामी जी के दिव्य योग से
होगा कोई रोग नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
जीवन सूत्र (1) जीवन का निचोड़/निष्कर्ष- जब भी बड़ों के पास बैठते हैं तो जीवन के सार तत्त्व की बात...
संकल्प की शक्ति
पतंजलि विश्वविद्यालय को उच्च अंकों के साथ मिला NAAC का A+ ग्रेड
आचार्यकुलम् में ‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ के तहत मानस गढक़र विश्व नेतृत्व को तैयार हो रहे युवा
‘एजुकेशन फॉर लीडरशिप’ की थीम के साथ पतंजलि गुरुकुम् का वार्षिकोत्सव संपन्न
योगा एलायंस के सर्वे के अनुसार अमेरिका में 10% लोग करते हैं नियमित योग
वेलनेस उद्घाटन 
कार्डियोग्रिट  गोल्ड  हृदय को रखे स्वस्थ
समकालीन समाज में लोकव्यवहार को गढ़ती हैं राजनीति और सरकारें
सोरायसिस अब लाईलाज नहीं