पतंजलि गुरुकुलम्

पतंजलि गुरुकुलम्

आचार्य अंशुल:

पढऩे वाले पढ़ो कही भी -2
इस पर कोई ज़ोर नहीं
पतंजलि गुरुकुलम् जैसा गुरुकुल
जग में कोई और नहीं
ऋषियों के ज्ञान की गाथा को
यह भव्य गुरुकुल गा रहा,
वेद, मंत्र और हवन यज्ञ से
अंधकार मिटा रहा
सब हो जायेंगे शिक्षित
होगा कोई कमज़ोर नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
विश्व की हर एक दिशा में
नाम इसका छा रहा,
प्रकाश के एक पुंज जैसा
यह तो जगमगा रहा।
देखकर इसको बादल भी
करता कोई शोर नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
 
हरि की सुन्दर धरा  के
द्वार पर हैं रहा,
दिव्य गंगा मां की गोद में
पंख ये फैला रहा,
कर नमन उस पावन जल को
यह बैठेंगा इक ओर (तरफ) नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................
 
योग की होगी ये दुनियां
सब जहाँ हो योग का
ये जम़ी हो योग की
ओर आसमां भी योग का
स्वामी जी के दिव्य योग से
होगा कोई रोग नहीं
 
पढऩे वाले पढ़ो ................

Advertisment

Latest News

परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ... परम पूज्य योग-ऋषि श्रद्धेय स्वामी जी महाराज की शाश्वत प्रज्ञा से नि:सृत शाश्वत सत्य ...
ओ३म 1. सनातन की शक्ति - वेद धर्म, ऋषिधर्म, योग धर्म या यूं कहें कि सनातन धर्म के शाश्वत, वैज्ञानिक,...
अतिथि संपादकीय
डेंगुनिल डेंगू का सफल उपचार
अर्धसत्य से अंधकार फ़ैलता है
आर्थराइटिस
शाश्वत प्रज्ञा
2000  वर्ष के पूर्व के आयुर्वेद और वर्तमान समय के आयुर्वेद की कड़ी को जोडऩे का माध्यम है
जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में एक लाख पौधों का निशुल्क वितरण एवं वृक्षारोपण
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण
साक्ष्य आधारित लिवोग्रिट एक प्रभावी और सुरक्षित औषधि